logo

जापान के प्रधानमंत्री की सभा में धमाका, बाल-बाल बचे पीएम

pm_japan.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के सभा में बम धमाका होने की खबर सामने आई है। हालांकि इस धमाके में पीएम बाल-बाल बच गये हैं। धमाके के बाद सभा में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं सुरक्षाबलों ने तुरंत वहां से पीएम को निकाल कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने पहुंचे थे जापान मीडिया के अनुसार पीएम शहर में एक रैली को संबोधित करने गए थे।

वहीं प्रधानमंत्री के भाषण शुरू होने से ठीक पहले एक व्यक्ति ने पाईप बंद फेंक दिया। हालांकि बम ब्लास्ट होने से पहले पीएम को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। सोशल मीडिया पर सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि बम धमाके के बाद वहां धुआं धुआं हो गया। पीएम का भाषण सुनने आए लोग सुरक्षित बचने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम इस महीने के अंत में होने वाले उप-चुनाव के लिए अपनी पार्टी- लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने वाले थे।